(उमरिया)जिला चिकित्सालय में नवजात शिशु सप्ताह का हुआ शुभारंभ

  • 28-Nov-24 12:00 AM

उमरिया 28 नवंबर - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस बी चौधरी के मार्गदर्शन एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर ऋचा गुप्ता, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर के सी सोनी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वी एस चंदेल की उपस्थिति में नवजात शिशु सप्ताह का शुभारंभ जिला चिकित्सालय में किया गया । कार्यक्रम के दौरान बताया गया, कि नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने संस्थागत प्रसव एवं शिशु सुरक्षा को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को शिशु की सुरक्षा हेतु देखरेख के बारे में जानकारी दी गई एवं आवश्यकतानुसार ही एंटी माइक्रोबियल औषधियों का उपयोग करने की बात कही गई। उन्होंने बताया, कि माता को शिशु को लगातार 6 माह तक स्तनपान कराना आवश्यक है, जिसके साथ-साथ माता को अपने भोजन में संतुलित पोषण आहार लेना भी आवश्यक है। जिससे मां एवं शिशु दोनों ही स्वस्थ रह सकें एवं शिशु में सही वृद्धि हो सके। साथ ही, मां के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्य भी शिशु की देखरेख में सहयोग करें, जिससे कि शिशु का पालन पोषण सुरक्षित एवं उचित ढंग से हो सके। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह 30 नवंबर 2024 तक देश भर में में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में डॉक्टर संदीप सिंह, डॉ ए पी गुप्ता, डॉक्टर एस के निपाने, एसएनसीयू इंचार्ज पुष्पा पटेल, अनुराधा पटेल एवं अन्य नर्सिंग स्टाफ तथा हितग्राही महिलाएं उपस्थित रहीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment