(उमरिया)जिला पंचायत परिसर एवं कार्यालयों में सी ई ओ जिला पंचायत के मार्ग दर्शन में आयोजित किया गया स्वच्छता कार्यक्रम
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 1 अक्टूबर- शासन के निर्देशानुसार जिले भर में ग्राम पंचायतों में सामूहिक श्रमदान के कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें ग्राम पंचायतों के सरपंचों के साथ अन्य जन प्रतिनिधियों ने बढ चढ कर भाग लिया तथा अपने गांव, मोहल्लों, मजरो, टोलों की साफ सफाई संबंधी शपथ भी ली। ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवरों, ग्राम पंचायत परिसरों, सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों के परिसरों तथा स्वास्थ्य केन्दो में सफाई का अभियान चलाया गया। सी ई ओ जिला पंचायत के मार्ग दर्शन में जिला पंचायत परिसर तथा वहाँ लगने वाले कार्यालयों में स्वच्छता का अभियान चलाया गया। सीईओ जिला पंचायत व्दारा सभी श्रमदान करने वाले स्वेच्छाग्रहियों को सामूहिक श्रमदान तथा स्वच्छता के सभी आयामों को आत्मसात करने की शपथ भी दिलाई गई। जिला मुख्यालय उमरिया में जन अभियान परिषद की टीम ने जिला समन्वयक रवींद्र शुक्ल के मार्ग दर्शन में खलेसर घाट की सफाई अभियान चलाया।
Related Articles
Comments
- No Comments...