(उमरिया)जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का किया गया प्रकाशन एवं वाचन
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जिले में कुल मतदाताओ की संख्या 480005उमरिया 4 अक्टूबर - जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने बताया कि जिले में कुल 585 मतदान केंद्र है जिसमें 89 बांधवगढ के 271 मतदान केंद्र तथा 90 मानपुर के 314 मतदान केंद्र शामिल है । जिले में 80 प्लस वाले मतदाताओं की संख्या 5306 है । पीडब्ल्यू डी मतदाताओं की संख्या 3467 है । मतदाताओं की कुल संख्या 480005 है जिसमें 89 बांधवगढ में 229088 है जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 116672 तथा महिलाओं मतदाताओं की संख्या 112414 तथा दो अन्य मतदाता शामिल है । 90 मानपुर में 250917 मतदाताओं में पुरूष मतदाताओं की संख्या 128803 तथा महिलाओं मतदाताओं की संख्या 122114 है । सर्विस वोर्टस की संख्या 226 है जिसमें 89 बांधवगढ के 134 तथा 90 मानपुर के 92 सर्विस वोटर है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...