(उमरिया)जिले में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां प्रारंभ

  • 13-Dec-23 12:00 AM

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई आर ओ, ए ई आर ओ तथा सेक्टर आफीसरो की बैठक लेकर मतदान केद्रो के युक्तियुक्त करण के प्रस्ताव भेजने के दिये निर्देश उमरिया 13 दिसंबर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। आयोग व्दारा मतदान केद्रो के युक्तियुक्त करण के प्रस्ताव मंगाये गये है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने पीटीएस सभागार उमरिया में ई आर ओ, ए ई आर ओ तथा सेक्टर आफीसरो की बैठक लेकर मतदान केद्रो के युक्तियुक्त करण के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ऐसे मतदान केन्द्र जहां मतदाताओ को नदी- नालो एवं मार्ग नही होने के कारण मतदान केन्द्र में मतदान हेतु पहुचने मे असुविधा होती है, ऐसे मतदान केन्द्र जहां मतदाताओ की संख्या 1200 से अधिक है या ऐसे मतदान केन्द्र जो एक ही कैंपस में है तथा वहां भवन उपलब्ध है अथवा जहां मतदाताओ को मतदान हेतु अधिक दूरी तय करनी पडती है अथवा ऐसे मतदान केन्द्र जिनके भवन जीर्ण शीर्ण है उनके बदलने के प्रस्ताव कारण सहित एैसे स्थान पर जहां भवन उपलब्ध है के प्रस्ताव भेजे जायें। आपने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढाने के लिये मतदाता सूची का शुद्ध होना बहुत आवश्यक है इसके लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जनपद स्तर पर बैठक लेकर मैदानी अमले से चर्चा करें तथा मतदाता सूची के शुद्धीकरण के लिये अभियान चलायें। इसके लिये सुपरवाईजर तथा उनकी मानीटरिंग के लिये जिला एवं जनपद स्तर से वरिष्ठ अधिकारियो की ड्यूटी लगाई जा रही है। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सेक्टर आफीसर, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, प्रदीप गहलोत, आशीष श्रीवास्तव, जनअभियान के जिला समन्वियक रवि शुक्ला उपस्थित रहें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम ने कहा कि मतदाताओ को मतदान सुविधा जनक रूप से करने के लिये विधानसभा निर्वाचन के अनुभव के आधार पर आई समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये मतदान केन्द्रो का युक्तियुक्त करण किया जाये। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि एसईसीएल एवं ताप विद्युत केन्द्र मंगठार क्षेत्र में मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिये विशेष प्रयास की आवश्यकता है। इसके साथ ही विभिन्न विभागो में उमरिया जिले मे पदस्थ शासकीय सेवको का नाम जिले की मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोडा जायें। बैठक में सेक्टर आफीसरो व्दारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के अनुभवों को शेयर किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment