(उमरिया)दो बहनो के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया। दिनांक 18 अक्टूबर की शाम पीडि़ता (मीता एवं गीता दोनो परिवर्तित नाम) द्वारा अपने परिजन के साथ थाना पाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 15 अक्टूबर की शाम दोनो बहिने जब खेत से घर की तरफ जा रहे थे तभी मोनू, राजू एवं अर्जुन मिले और बोले चलो तुम दोनो को मोटर सायकिल से कही घुमा कर लाते है और अर्जुन दोनो बहनो को गाड़ी में बैठाकर चांदपुर जंगल ले गया और वही रोककर बोला कि तुम दोनो यही इंतजार करना मैं मोनू एवं राजू को लेकर आता है इसके बाद वह मोनू और राजू को लेकर आया । थोड़ी देर बाद मोनू छोटी बहिन को जबरन मोटरसायकिल में बैठाकर ले गया एवं राजू और अर्जुन के द्वारा बड़ी बहिन के साथ जंगल में गलत काम किया गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई इसके अलावा आरोपी मोनू द्वारा छोटी बहिन को अपने साथ अपने घर ले जाकर गलत काम किया गया । तीनो आरोपियों द्वारा एक राय होकर 2 अलग-अलग घटनास्थल पर दुष्कर्म की घटना कारित करने की रिपोर्ट पर थाना पाली में अपराध क्रमांक 535/24 धारा 70 (1), 351(3) बीएनएस व 3(1) ( पप ), 3(2) ( व्ही) एससी एसटी एक्ट एवं अपराध क्रमांक 536/24 धारा 137(2), 65(1), 351(3), 3(5) बीएनएस व 3(1) ( पप ), 3(2) व्ही) एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गये ।मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन व मॉनीटरिंग में थाना पाली पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर तत्काल आरोपियों की पता-तलाश व गिरफ्तार करने की कार्यवाही की शुरू की गई । पुलिस टीम द्वारा 18 अक्टूबर की पूरी रात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उनके छिपे होने के संभावित स्थानो पर दबिश दी गई । चूंकि आरोपीगण पुलिस के बचने के लिये छिप रहे थे तथा मौका पाकर कही दूर भागने के फिराक में थे परंतु पुलिस की तत्परता के कारण मामले में संलिप्त सभी 3 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजू उर्फ उमेश सौंधिया उम्र 30 साल निवासी शहडोल , अर्जुन उर्फ पोरस उर्फ गुड्डा तिवारी उम्र 33 साल निवासी शहडोल, मोनू उर्फ सुशील तिवारी उम्र 30 साल निवासी ग्राम चांदपुर थाना पाली जिला उमरिया है। कार्यवाही में थाना पाली से निरीक्षक मदनलाल मरावी थाना प्रभारी पाली, उनि भूपेन्द्र पंत चौकी प्रभारी घुनघुटी, उनि सरिता ठाकुर , सउनि शिवपाल तोमर, सउनि शिवशंकर, सउनि ताराचंद, प्र.आर. नारायण, प्र.आर. अजीत , प्र.आर. महेश मिश्रा, प्र.आर. अभिषेक, आर. अमन, आर. शाहबुल, आर. रामप्रसाद एवं सायबर सेल से संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...