(उमरिया)नवरात्रि पर्व में प्रसिद्ध मां विरासिनी देवी मंदिर में श्रद्धालुओ के आस्था का रहता है केंद्र
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 3 अक्टूबर - वैसे तो जिले के जनपद मुख्यालय पाली स्थित मां विरासिनी देवी का मंदिर वर्ष भर श्रद्धालुओ के श्रद्धा का केंद्र रहता है लेकिन नवरात्रि के दौरान बिरसिंहपुर पाली स्थित मंदिर में महिसासुर मर्दिनी रूप में विराजी मां विरासिनी मंदिर में श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ रहा है। मंदिर में हजारो कलश जल रहे है। मंदिर में देश के ही नही अपितु विदेशी श्रद्धालु यथा अमेरिका , स्वीडन , इंग्लैण्ड, कनाडा आदि देशो के भी विदेशी श्रद्धालु मंदिर ट्रस्ट द्वारा नियत शुल्क जमा करारकर कलश प्रज्जवलित करातेे है। शारदेय नवरात्रि विरासिनी देवी मंदिर के लिए विशेष होती है । समिति द्वारा भोग लगाकर विशाल भण्डारा आयोजित किया जाता है तथा दर्शनार्थियो को प्रसाद बांटा जाता है। मां विरासिनी देवी को नवरात्रि के अवसर पर विभिन्न नौ रूपों में दर्शन किया जाता है। महाअष्टमी के दिन देवी का विशेष श्रृंगार किया जाता है जो स्वर्ण जडित होती है। इस मंदिर का निर्माण 10वीं शताब्दी में कल्चुरी राजाओं द्वारा किया गया था। पाली स्थित मां विरासिनी मंदिर कटनी, शहडोल रेल एवं सडक मार्ग पर पडता है। ऐसा माना जाता है कि श्रद्धालुओ द्वारा कलश पूजन एवं दीपक जलाने से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...