(उमरिया)पाली महाविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन

  • 28-Nov-24 12:00 AM

भारतीय ज्ञान परंपरा प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरुस्कृतफोटो 4उमरिया 28 नवंबर - संविधान दिवस उपलक्ष्य में शासकीय महाविद्यालय बीरसिंहपुर पाली में हमारा संविधान- हमारा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षाविद एवं पूर्व प्राचार्य डॉ परमानंद तिवारी एवं अध्यक्षता प्राचार्य डॉ आर के झा ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के तैलचित्र में दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि डॉ परमानंद तिवारी ने अपने उद्बोधन में भारतीय संविधान की विलक्षणता एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ आर के झा ने विद्यार्थियों को संविधान के पावन उद्देश्यों को अध्ययन कर उन्हें आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ मंसूर अली ने भारतीय संविधान के निर्माण की क्रमिक प्रक्रिया का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। कार्यक्रम में प्रभारी डॉ ऋतु सेन, डॉ शाहिद सिद्दीकी, अनुभव श्रीवास्तव, डॉ नरेश शुक्ला, डॉ जेपीएस चौहान, डॉ मनीषा अग्रवाल, डॉ त्रिभुवन गिरि, बालेन्द्र यादव, ओवैस अली एव बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।एड्स जागरूकता पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजनमहाविद्यालय में एड्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ शाहिद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने एड्स से बचाव में युवाओं की भूमिका विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रतिभागी हुए पुरुस्कृतउक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय में सम्पन्न हुई भारतीय ज्ञान परंपरा की विभिन्न प्रतियोगिताओं भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण,भारतीय संस्कृति के लोकगीत, भारतीय संस्कृति के लोकनृत्य एवं प्रश्नमंच के विजेता एवं सहभागिता करने वाले प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ आर के झा एवं मुख्य अतिथि डॉ परमानंद तिवारी द्वारा प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं पुरुस्कार प्रदान किये गए। कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थियों को स्वल्पाहार प्रदान किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment