(उमरिया)पाली में, चलाया जा रहा जीवन कौशल सक्षम कार्यक्रम संपन्न
- 13-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 13 अक्टूबर। जिले के पाली ब्लॉक में जनजातीय कार्य विभाग व मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के बीपीएम संदीप शुक्ला व मास्टर ट्रेनर संजय पांडे द्वारा कलेक्टर से मिलकर सक्षम मोमेंटो व सक्षम कैरीकुलम भेंट कर पाली ब्लॉक में चले रहे टीचर ट्रेनिंग व विद्यालय में चल रहे जीवन कौशल सक्षम प्रोग्राम के बारे में अवगत गया एवं विशेष आवासीय विद्यालयों में एलएस जेंडर व एम्प्लॉयबिल्टी कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में भी बताया गया व इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूर्ण उद्देश्य यह कि शिक्षको को 21शदी के जेंडर जीवन कौशल के संदर्भ में सशक्त बनाना ताकि वे विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हुए लैंगिक समानता पर संवेदन शीलता बढ़ा सकें।
Related Articles
Comments
- No Comments...