(उमरिया)पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त का वितरण 5 अक्टूबर को
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
पीएमकिसान उत्सव दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु निर्देश जारीउमरिया 3 अक्टूबर । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त वितरण का कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी द्वारा 5 अक्टूबर 2024 को ॅंपहन ॅेंीपउ महाराष्ट्र से किया जा रहा है। जिसका जिला स्तर पर भी प्रभावी प्रसारण किया जाना है। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में विधायक/साननीय सांसद सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिला/ब्लॉक स्तर पर विधिवत आमंत्रित किया जावे। जिला/ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जावे। जिलों की ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की जावे। योजनान्तर्गत पटवारियों को नियत ग्राम हेतु विलेज नोडल आफिसर नामांकित किया गया है । सभी वीएनओ को कार्यक्रम से वर्चुअली सम्मिलित किया जाए। वीएनओ सम्बंधित कृषकों को भी कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करेंगे एवं हितग्राहियों को किश्त प्राप्त करने हेतु ई-केवायासी (पीएमकिसान मोबाइल एप् पीएमकिसान पोर्टल एवं सीएससी केंद्र), आधार एवं बैंक खाता लिंकिंग (संबंधित बैंक शाखा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एवं पीएमकिसान पोर्टल पर स्टेटस अवलोकन करने संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे। अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन माय गर्वरमेंट प्लेटफार्म के माध्यम से कराया जाकर कार्यक्रम से लाइव जुडऩे हेतु अवगत कराया जाये। कार्यक्रम से जुडऩे हेतु वीडियो कॉफ्रेंस लिंक ीजजचरूध्ध्चउपदकपंूमइबेंजण्दपबण्पदध् का उपयोग किया जावे।
Related Articles
Comments
- No Comments...