(उमरिया)प्रदेश के विकास, नागरिक कल्याण के साथ धर्म-संस्कृति को आगे बढ़ाना भी सरकार का दायित्व - मुख्यमंत्री श्री चौहान
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
मुख्यमंत्री ने सातदेव में 19 करोड़ रूपए से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि-पूजनसोयाबीन फसलों का सर्वें कर राहत राशि दी जाएगीउमरिया 4 अक्टूबर - प्रदेश के विकास और जन-कल्याण के साथ ही धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाना भी सरकार का दायित्व है। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भैरून्दा जनपद के ग्राम सातदेव स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित भूमि-पूजन कार्यक्रम में कही। उन्होंने सातदेव के पातालेश्वर महादेव मंदिर सहित बुधनी विधानसभा में 19 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत के 17 मंदिरों के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक के बनने से आर्थिक गतिविधियां बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि सलकनपुर में भव्य देवी लोक के निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही जाम सांवली में हनुमान लोक, ओरछा में राजाराम लोक, चित्रकूट में वनवासी राम लोक, अमरकंटक में नर्मदा लोक, खंडवा में आदि शंकराचार्य लोक सहित अनेक स्थानों पर भव्य लोक का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि आने वाली पीढ़ी अपने धर्म और संस्कृति के बारे में जाने और उसे आगे बढ़ाएं।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सभी वर्गों के विकास और कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज समाज के हर वर्ग को किसी न किसी योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि प्रदेश में हर बहन की आमदनी दस हजार रूपए महीना हो और इसके लिए मैं स्व-सहायता समूह के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने का काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि किसान भाई चिंता न करें, जिन किसानों की सोयाबीन की फसल क्षति हुई है, उनका सर्वें कराकर उन्हें राहत राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में बहनों को हर महीने 1250 रूपए की राशि प्रतिमाह सीधे उनके खाते में हस्तांतरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस महीने की राशि का अंतरण 4 अक्टूबर को बुरहानपुर से किया जाएगा और किसानों के खातो में भी सतना से राशि का अंतरण किया जाएगा। लाडली बहना योजना ने बहनों को घर परिवार के साथ ही समाज में भी सम्मान दिलाया है। योजना से मिलने वाली राशि से बहने अपनी जरूरतों को पूरा कर रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि गरीब माता-पिता के प्रतिभावान बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे, इसलिये छात्र-छात्राओं की आईआईटी, मेडिकल और दूसरी उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25000 रूपए दिए जा रहे हैं। अगले साल से 12वीं में 60 प्रतिशत लाने वाले बच्चों को भी 25000 रूपए लैपटॉप राशि दी जाएगी। इसके साथ ही जो बच्चे 12वीं कक्षा में अपने स्कूल में टॉप आए है, उनमें बेटा और बेटी को स्कूटी दी गई है। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ भगवान पातालेश्वर महादेव की विधिवत् पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को लड्डुओं से तौला। 17 मंदिरों के निर्माण एवं विकास कार्यों का किया भूमि-पूजनमुख्यमंत्री श्री चौहान ने 19 करोड़ 65 लाख रूपए के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। इसमें से ग्राम सातदेव में 8 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से शिव मंदिर परिसर के विकास, पार्किंग सुविधा, बाउंड्रीवाल एवं जन-सुविधाओं के विकास कार्य, 65 लाख रूपए की लागत से श्रीराम जानकी मंदिर जैत के समीप सामुदायिक जन-सुविधा का कार्य, 50 लाख रूपए की लागत से मंडी मंदिर के समीप सामुदायिक जन-सुविधा का कार्य, 50 लाख रूपए की लागत से ग्राम डिमावर मंदिर के समीप सामुदायिक जन-सुविधा का कार्य, 1 करोड़ रूपए की लागत से ग्राम छीपानेर मंदिर के समीप सामुदायिक जन-सुविधा के कार्य, 50-50 लाख रूपए की लागत से ग्राम सीलकंठ मंदिर, ग्राम रमगढ़ा मंदिर, गुलरपुरा मंदिर, ग्राम बोरखेडा कलां मंदिर, ग्राम ऑवलीघाट शिव मंदिर, हिरानी घाट के समीप सामुदायिक जनसुविधा का कार्य, ग्राम रानगर घाट के समीप सामुदायिक जन-सुविधा के कार्य किये जायेंगे। एक-एक करोड़ की लागत से ग्राम ब्रान्दाभान शिव मंदिर, शाहगंज प्राचीन शंकर मंदिर के समीप सामुदायिक जन-सुविधा का कार्य किये जायेंगे। एक करोड़ 49 लाख 99 हजार रूपए की लागत से सीहोर स्थित सारू- मारू की गुफाओं एवं प्राचीन स्तूपों के परिसर का सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य और एक करोड़ की लागत से ग्राम गोपालपुर में बेजारी बालाजी मंदिर के समीप सामुदायिक एवं जन-सुविधाओं का निर्माण कार्य तथा 25 लाख 31 हजार रुपए की लागत से नगर परिषद बुदनी में वार्ड क्रमांक 13,14 में खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास विकास कार्य का भूमि-पूजन किया।सांसद श्री रमाकांत भार्गव, श्री गुरू प्रसाद शर्मा, पातालेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री अखिलेश दास, आदिवासी वित्त विकास निगम अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बारेला, सलकनपुर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महेश उपाध्याय, भैरून्दा जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू अवध पटेल, श्री रवि मालवीय सहित अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...