(उमरिया)बीते 24 घण्टे में 3 मिमी वर्षा दर्ज

  • 01-Oct-23 12:00 AM

उमारिया 1 अक्टूबर। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार बीते 24 घंटे में 3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है , जिसमे बाँधवगढ़ में 10.8 मिमी, पाली में 0.8 मिमी, चंदिया में 5.6 मिमी, करकेली में 2.5 मिमी, मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 1 जून से लेकर 1 अक्टूिबर तक 954.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है , जिसमे बाँधवगढ़ में 1131.9 मिमी, मानपुर में 833 मिमी, पाली में 1055 मिमी, नौरोजाबाद में 880.8 मिमी, चंदिया में 961 मिमी, करकेली में 755.5 मिमी, बिलासपुर में 1070 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment