(उमरिया)बोर मषीन को जप्त कर वन अपराध अधिनियम के तहत किया मामला कायम

  • 20-Oct-24 12:00 AM

उमरिया 20 अक्टूबर। क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व गौरव चौधरी, उप संचालक पीके वर्मा के मार्गदर्शन एवं सहायक संचालक बीएस उप्पल के निर्देशन में परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर बफर मुकेश अहिरवार द्वारा वन भूमि में बोर करने पर भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत कार्यवाही की है। गणेश बोर वेल्स कंपनी की गाड़ी रजिस्ट्रेशन न. ज्छ 88 डी 2425 द्वारा बीट मझौली के कम्पार्टमेंट पीएफ 377 में अवैधानिक रूप से बोर कार्य कर रहे थे। वन अमले द्वारा बोर के संबंध में दस्तावेज मोंगे जाने पर आरोपियो द्वारा कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके जिससे बोर मशीन की जब्ती कार्यवाही करते वन अपराध प्रकरण क्रमांक 431/5 पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में बीट गार्ड माजौली फत्थे सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ ही मानपुर, कुचवाही एवं बिजौरी सर्कल के कर्मचारियों की सहभागिता रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment