(उमरिया)मंगल भवन परिसर में विधायक बांधवगढ की उपस्थिति में दशहरा पर्व कार्यक्रम संपन्न

  • 13-Oct-24 12:00 AM

भगवान श्रीराम सम्पूर्ण समाज को साथ लेकर चले- विधायक बांधवगढ उमरिया 13 अक्?टूबर। जिला मुख्यालय सहित करकेली, मानपुर, पाली में दशहरा पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर जिला मुख्यालय के मंगल भवन, में सार्वजनिक दशहरा उत्?सव समिति व्?दारा दशहरा पर्व का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह ने कहा कि दशहरा का पावन पर्व भगवान श्रीराम की उस कार्यशैली और आदर्शों को सामने लाता है, जिसमें उन्होंने बिना साधनों के समाज को साथ लेकर चलने का संदेश दिया। उन्?होने कहा कि इस वर्ष दशहरे पर शस्त्र-पूजन के कार्यक्रम हुए हैं। हम विजयादशमी पर लोकमाता अहिल्यादेवी के लोक कल्याणकारी कार्यों का स्मरण कर रहे हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्?टर धरणेन्?द्र कुमार जैन ने कहा कि अपने अंदर छुपी बुराईयों का त्?याग करें। दशहरा पर्व बुराई की शक्ति पर अच्?छाई की शक्ति की जीत का प्रतीक माना गया है। इस दशहरे पर्व में सभी जन यह प्रतिज्ञा लें कि हम सभी श्री राम के आदर्शे पर चलकर शासन प्रशासन के साथ मिलकर मानव भलाई के लिए कार्य करेंगे । इस अवसर पर राकेश शर्मा, धनुषधारी सिंह, राजेन्?द्र कोल, शंभू लाल खट्टर, कीति सोनी, मनीष सिह, नीरज चंदानी सहित अन्?य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्री राम जी की पूजा अर्चना, श्री राम एवं रावण के युद्ध का मंचन किया गया तत्पश्चात श्री राम द्वारा रावण का पुतला दहन किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment