(उमरिया)मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ट्रेक्टिर रैली का आयोजन 29 अक्टूसबर को
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 27 अक्टू बर - कलेक्टशर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देशश कुमार वैद्य ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत 29 अक्टूैबर को दोपहर 2 बजे ट्रेक्टार रैली का आयोजन कलेक्ट्रे ट से प्रारंभ होगी जो गांधी, नगर पालिका परिषद उमरिया, सर्किट हाउस, बीएसएनएल , फील्ट र चौराहा से पुराना बस स्टैनण्डा होते हुए रेल्वेट स्टेिशन चौराहा पर समाप्तल होगी । अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्थावनीय अमले के साथ उपस्थित रहकर स्वी?प कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करेंगे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...