(उमरिया)महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जेल में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम तथा 115 बंदियो के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
उमारिया 2 अक्टूबर (आरएनएस)। जेल अधीक्षक डी. के. सारस ने बताया कि मानसी महिला समिति उमरिया के अध्यक्ष रेनू गौतम, सदस्य- डॉ रिचा गुप्ता, अर्चना सिंह, कमला जुनागल, कल्पना दुबे, ममता डोंगरे, विभु गौतम, प्रहलाद जी उपस्थित हुये। उनके द्वारा पूज्य महात्मा गांधी जयंती के चित्र पर माल्यार्पण कर वंदना की गई। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। संस्था के द्वारा बंदियों को शुद्ध पेयजल हेतु 2 आरो मशीन भी प्रदान किया गया। सभी बंदियों के द्वारा प्रात: कालीन में किये जा रहे दिन की बेहतरीन शुरुआत वैदिक मंत्र, शांति पाठ सामुदायिक प्रार्थना. योगा/ पी.टी./भजन कीर्तन तथा अंत में राष्ट्रगान तथा गांधी जी के प्रिय भजन के कार्यक्रम का सभी आगंतुको ने देखा एवं जेल उप अधीक्षक एम.एस. मरावी के द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। बंदियों को एकता एवं अनुशासन में रहकर जेल में अच्छा कार्य करने की प्रेरणा दी गई। जिला चिकित्सालय उमरिया के चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा कुल 115 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं कुल 30 बंदियो का उपचार / परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पैरामेडीकल स्टाफ की उपस्थिति में 15 बंदियों के खून की संपूर्ण जांच, मलेरिया, शुगर, टाइफाईड जांच करने के लिए ब्लड सेम्पल लिया गया तथा 08 बंदियों का एक्स रे एवं सी.टी. स्कैन, तथा 12 बंदियो के लिए सोनोग्राफी, पैट्रो स्कोपी परीक्षण तथा एक बंदी हाथ के अंगुली में बीमारी के उपचार के लिए रेफर किया गया। इस चिकित्सा टीम में डॉ बी. के. प्रजापति शल्य क्रिया रोग विशेषज्ञ तथा डॉ राजीवलोचन द्विवेदी, एम.डी. मेडिसिन, डॉ एल.एन. रूहेला अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ मुकुल तिवारी, पैथालाजी/ चिकित्सा अधिकारी, डॉ. व्ही.एस. चंदेल, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. ए.के. प्रजापति, दन्त रोग विशेषज्ञ तथा जेल डॉ. एस.के. जैन, मेलनर्स कनिका रामपाल एवं अरविन्द शर्मा लैब टेक्नीशियन, राकेश मिश्रा, फार्माशिष्ट, उपस्थित हुये।जेल उप अधीक्षक एम.एस. मरावी तथा ड्यूटीरत प्रमुख मुख्य प्रहरी शिवशंकर तथा प्रहरी मो. शारिब, संतोष रोकाम, रामानुज पटेल, रमन विश्वकर्मा, हिम्मत सिंह, एवं अन्य ड्यूटीरत अधिकारी / कर्मचारी ने बंदियो को अनुशासन में रखकर बंदियो को उपचार / परीक्षण के लिए चिकित्सक के समक्ष पेश कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...