(उमरिया)महाविद्यालय में मेरी मातृभाषा मेरा हस्ताक्षर अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्न

  • 14-Dec-23 12:00 AM

उमरिया 14 दिसंबर - शासकीय रणविजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरिया में मातृभाषा हिंदी के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया । शासकीय महाविद्यालय उमरिया में महाविद्यालय के प्राचार्य के निर्देशन में प्रसिद्ध सुब्रमण्यम के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में हस्ताक्षर अभियान एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रो. डॉ. एम. एन. स्वामी के द्वारा हिंदी के विषय वस्तु पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई साथ ही हिंदी की महत्व को समझाया इसी क्रम में डॉ सोना पाठक ने भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को हिन्दी महत्व को समझाया।महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरविंद शाह वरकड़े ने उक्त विषय पर अपनी बात रखी। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रो. ऋषिराज पुरवार, डॉ. देवेश अहिरवार, डॉ. तुलसी रानी पटेल और महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवांश सिंह, द्वितीय स्थान संत कुमार साहू एवं तृतीय स्थान जितेंद्र कुमार बैगा ने हासिल किया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक वॉइस प्रेसीडेंट हिमांशु तिवारी, गल्र्स प्रेसिडेंट खुशी सेन एवं अध्ययनरथ छात्र छात्राओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment