(उमरिया)मानपुर एवं बांधवगढ़ विधानसभा संचालन समिति की बैठक संपन्न
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-बूथ के कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर जीतेंगे विधानसभा चुनाव :श्याम महाजनउमरिया 1 अक्टूबर (आरएनएस)।प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उमरिया जिला भाजपा द्वारा मध्य प्रदेश भाजपा के यशस्वी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री श्याम जी महाजन के मुख्य आतिथ्य में एवं भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे की अध्यक्षता में बांधवगढ़ विधानसभा संचालन समिति की बैठक स्थानीय सर्किट हाउस उमरिया में आयोजित की गईद्य बैठक में अतिथियों के स्वागत उपरांत विधानसभा के संयोजक चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने स्वागत भाषण दियाद्य मुख्य अतिथि श्याम जी ने सभी कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त करते हुए संचालन समिति के करणीय कार्य बताते हुए समिति के सदस्यों को हनुमान जी जैसा क्षमतावान बतायाद्य निश्चित ही टोली का सदस्य जिम्मेदार पदाधिकारी कार्यकर्ता होने के साथ एक जिम्मेदार वोटर होता है जो बूथ को जिताने की ताकत रखता हैद्य हमें अपने बूथ को मजबूत और सशक्त करना है निश्चित ही बूथ के त्रिदेव और बूथ समिति के दम पर हम विधानसभा के प्रत्येक मतदान केंद्र को जीतेंगेद्य भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने शक्ति केंद्र और मतदान केंद्र के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और हम उमरिया जिले के दोनों विधानसभा चुनाव अधिकतम वोटो से जीतेंगेद्य बांधवगढ़ विधानसभा की बैठक के पश्चात मानपुर विधानसभा की बैठक भी आहूत की गई द्य मानपुर विधानसभा की बैठक में विधानसभा संयोजक रमेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के मध्य कार्यक्रम का वृत रखा द्य सभी कार्यकर्ताओं ने प्राणों पड़ से भाजपा को जिताने की बात कही द्यश्री महाजन ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और उत्साह का संचरण करते हुए संगठन की ताकत का एहसास कार्यकर्ताओं को कराया श्री महाजन ने कहा हमारा प्रत्याशी कमल का फूल और भारतीय जनता पार्टी हैद्य हम प्रत्येक कार्यकर्ता को इस कमल के फूल को बूथ पर खिलाने के लिए प्रतिबद्ध और संकल्पित रहना हैद्य आज की बैठक में दिनेश त्रिपाठी आशुतोष अग्रवाल राकेश शर्मा मनीष सिंह विधायक शिवनारायण सिंह ज्ञानवती सिंह अरुण चतुर्वेदी अर्जुन सिंह संयम धनुषधारी सिंह दीपक छतवानी शकुंतला प्रधान सुमित गौतम विनय मिश्रा शंभू खट्टर ज्ञानेन्द्र सिंह राकेश द्विवेदी प्रकाश पालीवाल पंकज तिवारी संतोष सिंह कमलेश गुप्ता राजेंद्र विश्वकर्मा योगेश द्विवेदी नीरज चांदनी नागेंद्र पटेल विमल शर्मा एवं भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित -(उमरिया)खुशियों की दास्तां : कोदू यादव एवं झीगीया यादव का किया गया सम्मानउमरिया 1 अक्टूबर - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा एक अक्टूबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर प्रदेश के 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता गणों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था । इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर सभागार में मतदान केंद्र 102 भरौला के मतदाता कोदू यादव उम्र 89 वर्ष, झीगिंया यादव उम्र 87 वर्ष का सम्मान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम व्दारा किया गया । कोदू यादव व झीगिया यादव ने बताया कि वे विधानसभा निर्वाचन हो या लोक सभा निर्वाचन सभी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है । इसके साथ ही गांव वालों को भी प्रेरित करते है कि मतदान अवश्य रूप से करे । मतदान करना हमारी जिम्मेदारी है । उन्होने जिलावासियों से अपील की है कि आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में बढकर हिस्सा लेते हुए मतदान करें । इस अवसर पर तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी, निर्वाचन सुपरवाईजर हरिशंकर झारिया , विनय खरे सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे । स्वास्थ्य विभाग व्दारा चिकित्सा शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...