(उमरिया)मानपुर में भव्य प्रगति गरबा नाइट्स सीजन में 2 प्रतिभागियों ने मनमोहक नयनाभिराम प्रस्तुति देखर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
- 13-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 13 अक्टूबर। सनातन धर्म में सबसे पवित्र पर्व के रूप में मनाया जाने वाला त्यौहार नवरात्रि का माना जाता है और इन्हीं नवरात्रि में मां दुर्गा की नौ दिनों तक अलग-अलग रूप में पूजा अर्चना की जाती है और मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए गरबा नृत्य का आयोजन किया जाता है। मां दुर्गा को प्रसन्न कर सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की जाती है। इसी उद्देश्य से प्रगति गरबा नाइट्स सीजन 2 समिति द्वारा नगर परिषद मानपुर में प्रगति होटल मैदान में आयोजित प्रगति गरबा नाइट्स महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। गरबा महोत्सव में आयोजन समिति के आग्रह पर प्रतिष्ठित बघेली कलाकार अविनाश तिवारी भी पहुंच कर दर्शको का उत्साह दोगुना कर दियाकार्यक्रम की शुरूआत नगर के गणमान्य नागरिक व समाजसेवियों द्वारा मां दुर्गा का पूजन अर्चन व दीप प्रज्ज्वलित करके महाआरती के साथ की गई। महाआरती में सभी प्रतिभागियों ने एक साथ मिलकर मां के भव्य दरबार में दीपक को हाथों में लेकर मां की भव्य आरती की। इसके बाद गणेश वंदना नृत्य किया गया गरबा कार्यक्रम में 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया और मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी दर्शको को उत्साहित कर दिया साथ ही बघेली कलाकार अविनाश तिवारी ने भी दर्शको को अपने गीत व कॉमेडी से रोमांचित कर भावविभोर कर दिया प्रगति गरबा नाइट्स समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया प्रगति गरबा नाइट्स सीजन 2 समिति ने सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों,दर्शकों,पत्रकार बंधुओ,प्रगति होटल के संचालक,सम्राट टेंट हाउस,मुकेश स्टूडियो के संचालक एवं मुख्य रूप से पुलिस प्रशासन का अंतर्मन से धन्यवाद ज्ञापित किया है।राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राजभवन में कन्या-पूजन कियाप्रदेश और देश की सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थनाउमरिया 12 अक्टूबर। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल महा नवरात्रि पर्व पर राजभवन के कर्मचारियों के साथ परिसर स्थित मंदिर में कन्या-पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने प्रदेश और देश के विकास और निवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राजभवन परिसर स्थित मंदिर में माँ दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना की। हवन एवं पूर्णाहूति कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यपाल श्री पटेल ने कन्याओं को तिलक लगाकर अभिनंदन किया और उपहार भेंट किए। कार्यक्रम में राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए।
Related Articles
Comments
- No Comments...