(उमरिया)मुख्यमंत्री के मुख्यं आतिथ्या में 5 अक्टूशबर को राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होगा

  • 01-Oct-23 12:00 AM

उमरिया 1 अक्टूहबर दृ मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यस आतिथ्य् में 5 अक्टूाबर को जिला सतना में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के किसानों को नवीन फसल उत्पादन तकनीकी प्रशिक्षण दिया जावेगा एवं प्रदर्शनी आयोजित की जावेगी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ एवं रबी वर्ष 2022-23 की दावा राशि मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया जावेगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभांवित कृषक एवं प्रगतिशील कृषक तथा मुख्यमंत्री कल्याण योजना के हितग्राही कृषक सम्मिलित होंगे।कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए यह निर्धारित किया गया है कि, सतना जिले में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें सतना सहित समीपवर्ती जिलों रीवा, पन्ना, कटनी, सीधी, छतरपुर, उमरिया, एवं दमोह के कृषकों को आमंत्रित किया जावेगा। कृषकों के आवागमन के लिए वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। इसके साथ ही उक्तानुसार ही प्रतिभागियों के भोजन, जलपान आदि की व्यवस्था की जाये। प्रतिभागियों के वाहनो के साथ में फस्र्ट एड बॉक्स एवं बैनर आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जावे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सुविधा के लिए कृषि, राजस्व, सहकारिता, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, उद्यानिकी, पशुपालन एवं डेयरी, वन आदि विभागो से अधिकारियों/कर्मचारियों को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त किये जावे जो आने वाले कृषकों के सतना आवागमन, भोजन, सुरक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओ के लिए उत्तरदायी होगे। प्रत्येक जिले से कार्यक्रम में भाग लेने वाले कृषको की सुविधा तथा उन्हे मार्गदर्शन देने के लिये जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाये जो राज्य स्तर पर गठित कंट्रोल रूम से समन्वय स्थापित करेगा।. कार्यक्रम में भाग लेने वाले कृषकों की सूची तथा नोडल अधिकारी का नाम एवं मोबाईल नम्बर राज्य स्तर पर एवं जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम को कार्यक्रम के 2 दिन पूर्व प्रेषित किया जाये। भाग लेने वाले प्रतिभागियों के प्रस्थान की मॉनिटरिंग के लिये चेकपोस्ट स्थापित किये जाये, जिसमें कार्यक्रम में भाग लेने वाले कृषकों की संख्या, कार्यक्रम के लिये प्रस्थान करने का समय, नोडल अधिकारी का नाम अंकित किया जाये तथा प्रस्थान के साथ ही इसकी सूचना मुख्यालय स्तर पर गठित कंट्रोल रूम को प्रेषित की जाये।. इसी प्रकार कृषकों के वापस आने पर नोडल अधिकारियों द्वारा उक्तानुसार, जानकारी जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी सुरक्षित रूप से कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत अपने गंतव्य ग्राम में वापस आ जाये। जिला जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये मीडिया कैंपेन चलाया जाये। समाचार पत्रों के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर रेडियो तथा दूरदर्शन के माध्यम से भी योजना के बारे में कृषकों को जागरूक एवं प्रबोधित किया जावे। जिला जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये मीडिया कैंपेन चलाया जाये। समाचार पत्रों के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर रेडियो तथा दूरदर्शन के माध्यम से भी योजना के बारे में कृषकों को जागरूक एवं प्रबोधित किया जावे। योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार, संचालन तथा सतना स्थित कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये अन्य सभी आवश्यक उपाय करने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा अपने स्तर से आवश्यकता अनुरूप निर्णय लेते हुए यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित की जावे, जिससे शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सभी पात्र कृषकों को प्राप्त हो सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment