(उमरिया)मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में जिला बुरहानपुर से आयोजित हुआ राज्य स्तरीय लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जिला मुख्यालय सहित ग्राम पंचायतों में देखा गया सीधा प्रसारणउमरिया 4 अक्टूबर- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला बुरहानपुर में राज्य स्तरीय लाड़ली बहना योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में 1.31 करोड़ लाड़लियो के खाते में 1250 रूपये की राशि अंतरित की । कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय के वार्ड स्तर पर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर देखा एवं सुना गया। महिलाएं अत्यंत प्रसन्न थी, उनका कहना था कि बहनों के भाई एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना वादा निभाते हुए 1250 रूपये खाते में अंतरित किए है । यह राशि हमारे लिए उपयोगी सिध्द होगी । राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पूर्व में जिला एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में रंगोली (लाडली बहना थीम पर आधारित), लोक गीत एवं लोक नृत्य (लाडली बहना थीम पर आधारित) नुक्कड नाटक (लाडली बहना थीम पर आधारित ) अन्य स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ( लाडली बहना थीम पर आधारित) कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
Related Articles
Comments
- No Comments...