(उमरिया)युवा टीम ने ऐतिहासिक सगरा तालाब में आयोजित किया स्वच्छता अभियान

  • 03-Apr-25 12:00 AM

उमरिया 3 अप्रैल- जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत युवा टीम उमरिया की टोली के द्वारा बिरसिंहपुर पाली का ऐतिहासिक सगरा तालाब में स्वच्छता अभियान आयोजित कर सगरा तालाब से पॉलीथिन, प्लास्टिक, कांच एवं प्लास्टिक बॉटल्स, मलवा व आदि बाहर कर तालाब को स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास किया गया। जल के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों के तालाब से बाहर निकालकर साफ करने के लिए लोगो से आवाहन किया । तालाब के किनारे अत्यधिक मात्रा में पड़ी हुई पॉलीथीन व प्लास्टिक को हटाया गया।। हिमांशु तिवारी ने बताया कि तालाब के तीनों घाटों में आमजन के द्वारा फूल मालाओं व पूजन सामग्री का विसर्जन किया जाता है। लेकिन जिन पॉलीथीन के बैग में रखकर ये सामग्री लाई जाती है। उन बेग को भी वही किनारे फेंक दिया जाता है। इन घाटों को पॉलीथीन व प्लास्टिक मुक्त व जल का संरक्षण करने का प्रयास किया गया। साथ ही आमजन को प्लास्टिक व पॉलीथीन उपयोग न करने के लिए जागरूक किया गया।उन्होंने ने बताया कि हमारे द्वारा अनावश्यक सामग्री को तालाब या पानी के स्त्रोत में फेंकने से जल तो प्रदूषित होता ही है। साथ ही पानी मे रहने वाले जीव जंतुओं पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। अभियान में खुशी सेन, खुशबू बर्मन, लक्ष्मी महोबिया, शिखा बर्मन, शिवांजलि सोनी, मुस्कान महोदिया, वैष्णवी बर्मन, रागिनी बर्मन, बबलू रजक, सागर कोल, दीपू सेन, सौरभ पांडे, महक सोनी ,नेहा सिंह एवम सभी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment