(उमरिया)राजनैतिक दलों के नाम एवं फ़ोटो ग्राफ

  • 08-Oct-23 12:00 AM

उमारिया 8 अक्टूबर। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी रहने की अवधि में हितग्राहियों को वितरित किये जाने वाले हितग्राही कार्ड निर्माणाधीन स्थलों पर लगे फ्लैक्स मे आदि पर मुख्य मंत्री, मंत्री, अन्य राजनैतिक व्यक्तियों के फोटोग्राफ एवं संदेश नहीं होना चाहिए, किन्तु पूर्व में वितरित किये जा चुके हितग्राही कार्य एवं पूर्व से स्थापित फ्लैक्स मे के संदर्भ में कोई हस्ताक्षेप नहीं किया जाएगा। बिजली के बिलो, जल वितरण के बिलों आदि जो आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात मुद्रित किये जाए उनपर भी फोटोग्राफ, संदेश या राजनैतिक दलों के चिन्ह नहीं छापे जाएगें। शासकीय भवनों / परिसरों में जीवित राजनैतिक व्यक्तियों के फोटोग्राफ नहीं होने चाहिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment