(उमरिया)राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर को

  • 14-Dec-23 12:00 AM

पांच परीक्षा केन्द्रों के माध्यम से 1214 परीक्षार्थी होगे शामिल उमरिया 14 दिसंबर । कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने बताया कि मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर व्दारा संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक वर्ष 2023 का आयोजन 17 दिसंबर को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से सायं 4.15 बजे तक दो सत्रों में किया गया है। परीक्षा हेतु पांच केंद्र बनाये गये है जिसके माध्यम से 1214 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगे । उन्होने बताया कि शासकीय आदर्श महाविद्यालय डबरौहा उमरिया में 250 परीक्षार्थी, शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय उमरिया में 300 परीक्षार्थी, शासकीय आरव्हीव्हीपीएस महाविद्यालय उमरिया में 300 परीक्षार्थी, शासकीय सज्जन उत्कृष्ट उमावि विद्यालय में 250 परीक्षार्थी तथा शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में 114 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगे । परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी अपने कपडो, कफलींक, धूप का चश्मा, जूते मोजे, हाथ के बैण्ड, हाथ मे बंधे बंध इत्याकदि इलेक्ट्रानिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा में पहनकर आना वर्जित किया गया है। परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर आ सकते है। चेहरे को ढंककर प्रवेश कक्ष में प्रवेश रहेगा। परीक्षा में पेसिंल, रबर, व व्हाईटनर एवं एसेसरीज जैसे बालो का क्लचर, बक्कल, घडी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक , चमडे के बैण्ड , कमर मे पहने जाने वाले बेल्ट, धूप मे पहने जाने वाले चश्मा, पर्स, वालेट, टोपी वर्जित है। परीक्षार्थियों को मोबाइल, केल्कुलेटर इत्यादि इलेक्ट्रानिक उपकरण, पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुएं लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नही होगी। ऐसे सभी परीक्षार्थियों को जिनके पास संबंधित परीक्षा केंद्र के लिए आयोग व्दारा जारी प्रवेश पत्र है व आयोग व्दारा निर्धारित किए गए फोटो परिचय मे से कोई एक मूल फोटो परिचय उपलब्ध हो उन्हेंर प्रवेश दिया जाएगा ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment