(उमरिया)राज नैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के लिए आचार संहिता
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
उमारिया 8 अक्टूबर। प्रत्येक व्यक्ति के शांतिपूर्ण एवं विघ्नरहित जीवन जीने के अधिकार का आदर करना चाहिए। निर्वाचन प्रचार के दौरान उच्च मानकों का अनुरक्षण प्रचार के दौरान असंयमी एवं अपमानजनक भाषा का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए तथा किसी के भी व्यक्तिगत चरित्र पर कोई टिप्पणी नहीं की जाना चाहिए। राजनैतिक दलों को अपने प्रचार के दौरान किसी भी माध्यम में आर्मी चीफ, अन्य रक्षा कार्मिको या सुरक्षा बलों की किसी कार्यवाही के फोटो ग्राफ का उपयोग नहीं करना चाहिए। प्रस्तावित सभा के स्थान एवं समय के बारे में स्थानीय पुलिस अधिकारियों को पूर्व से करना । प्रस्तावित सभा स्थल पर कोई प्रतिबंधात्मक या निर्वन्धात्मक आदेश लागू हो तो उसका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए । लाउड स्पीकरों के उपयोग के लिए पूर्व से अनुमति प्राप्त की जाना चाहिए।विघ्न उत्पन्न करने वाले या अव्यवस्था फैलाने का प्रयत्न करने वाले व्यक्तियों से निपटने में पुलिस की सहायता करनी चाहिए।जुलूस के प्रारंभ होने का स्थान, समय एवं गुजरने का मार्ग, समाप्ती का समय एवं स्थान पूर्व निर्धारित किया जाना चाहिए एवं सामान्यत: कोई परिवर्तन नहीं करना चाहिए । स्थानीय पुलिस अधिकारियों को अग्रिम सूचना दी जानी चाहिए। प्रस्तावित क्षेत्रों में कोई प्रतिबंधात्मक या निर्वन्धात्मक आदेश लागू हो तो उसका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। यातायात के नियमों का पालन किया जाना चाहिए। यातायात में बिना कोई रुकावट या बाधा उत्पन्न किए जुलूस निकलने की व्यवस्था की जानी चाहिए। जुलूस सडक के दायी ओर रखा जाना चाहिए । अन्य राजनैतिक दलों के नेताओं या अभ्यर्थियों के पुतले लेकर चलने एवं जलाने के प्रयास नहीं किए जाने चाहिए।निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात अधिकारियों के साथ सहयोग किया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मतदाता बिना किसी बाधा के स्वतंत्रतापूर्वक मतदान कर सके। अपने कार्यकताओं को पहचान पत्र जारी किये जाना चाहिए। अभ्यर्थियों के बूथ मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर तथा साधारण होने चाहिए उनपर कोई प्रचार सामग्री प्रदर्शित नहीं की जानी चाहिए। मतदान के दिन चलाए जाने वाले वाहनों के लिए परमिट प्राप्त किये जाने चाहिए। मतदान दिवस एवं इसके 48 घण्टे पूर्व की अवधि में प्रचार रैली, लाउड स्पीकर का उपयोग तथा शराब का वितरण करने से बचा जाना चाहिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...