(उमरिया)राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई उमरिया के द्वारा नमन कर किया पौधारोपण
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 2 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती के अवसर पर शा.आर.व्ही.पी. एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरिया के प्राचार्य डॉ. सी.बी सोंधिया के निर्देशन पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई उमरिया के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद शाह बरकड़े के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में स्थापित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा की साफ सफाई कर माला अर्पण कर उन्हें नमन किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर की गांधी वाटिका में पौधा लगाकर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के समापन में उपस्थित सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के द्वारा स्वच्छता ही सेवा को ध्यान में रखते हुए साल में 100 घंटे यानी हर हफ्ते में 2 घंटे श्रमदान करने का संकल्प लिया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरविंद शाह बरकड़े ने कहा कि गांधीवादी जीवन दृष्टि का प्रचार व गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए जातिगत भेद-भाव से ऊपर उठकर समाज में समता और समरसता लाने पर बल दिया जाए।। राष्ट्रीय सेवा योजना उपाधि अधिनायक हिमांशु तिवारी ने कहा कि विश्व में सत्य एवं अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन पूज्य बापू का जीवन और विचार देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरविंद शाह बरकड़े, राष्ट्रीय सेवा योजना उपाधि अधिनायक हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,राहुल सिंह,संतकुमार साहू,मनीष रैदास, विकास रैदास,अंकित गौतम,अमृता सिंह,शिखा बर्मन, रामलखन हरिजन एवं सभी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...