(उमरिया)राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग की उपस्थिति में 6 अक्टूबर को मानपुर में बैंच, षिविर आयोजित होगा
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
उमारिया 4 अक्टूगबर - राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग, भारत सरकार नई दिल्ली का दौरा कार्यक्रम उमरिया जिले में 6 अक्टूबर 2023 को प्रस्तावित है। अध्यक्ष की उपस्थिति में राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग के बैंच/ शिविर का आयोजन मानपुर में किया जाएगा, जिसमें नागरिकों के आधार पंजीयन / अपडेशन के कार्य हेतु शिविर का आयोजन जाएगा। षिविर में 0 से 18 वर्ष तक के बालको की किसी भी तरह की समस्या की शिकायत बेंच में की जा सकेगी, जिसकी बेंच सुनवाई करेगी। जिलेवासियों से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की समस्यां होने पर आवेदन दिया जा सकता है। आधार ऑपरेटर सुपरवाईजर, जिला सीएससी मैनेजर राजकुमार कुशवाहा (मो.) 7011942460) एवं सहायक प्रबंधक राकेश सिंह बरकडे (मो. 9479619609) की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने आधार ऑपरेटर / सुपरवाईजर, जिला सीएससी मैनेजर राजकुमार कुशवाहा एवं सहायक प्रबंधक राकेश सिंह बरकडे आधार पंजीयन / अपडेशन कार्य हेतु आधार उपकरण एवं आवश्यक सामग्री सहित अपनी उपस्थिति शिविर मे प्रात: 9 बजे जनपद पंचायत मानपुर प्रांगण पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
Related Articles
Comments
- No Comments...