(उमरिया)रिटर्निग आफीसर के निर्देशन में कार्य करने हेतु विधानसभा कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 1 अक्टूबर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर में रिटर्निग आफीसर के निर्देशन में नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु विधानसभावार कर्मचारियों की ड्युटी लगाई है । विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए न्यायालय अपर कलेक्टर उमरिया कक्ष क्रमांक 12 में दुर्गादास आसाटी अधीक्षक, राकेश मिश्रा सहायक वर्ग-3 , राकेश मिश्रा सहायक वर्ग- 3 तहसील कार्यालय बांधवगढ की अभ्यरर्थी व्दारा भरे गये नाम निर्देशन फार्म की जांच करने हेतु ड्युटी लगाई है । अभ्यर्थी व्दारा भरे गये शपथ पत्र की जांच करने हेतु एन के सिंह सहायक वर्ग -3 जिला कार्यालय उमरिया, कन्हैया उइके सहायक वर्ग -3 जिला कार्यालय, अमानत राशि जमा कर एमपीटीसी रसीद काटने एवं कैश बुक संधारित करने हेतु राम कुमार प्रजापति सहायक वर्ग-3 तहसील कार्यालय नौरोजाबाद, विजय सिंह सहायक वर्ग-3 जिला कार्यालय, मतदाता सूची के अवलोकन के लिए विनीत व्दिवेदी सहायक वर्ग-3 तहसील चंदिया, विनय खरे सहायक वर्ग-3 अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बांधवगढ, नाम निर्देशन पत्रों को स्कैनिंग करने तथा प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन आयोग को भेजने हेतु विपिन पाण्डेय प्रबंधक ई गर्वनेंस, प्रियंक अग्रवाल सहायक प्रबंधक ई गर्वनेंस, अनुपम त्रिपाठी प्रशिक्षक ई गर्वनेंस, गणेश यादव डाटा इंट्री आपरेटर तहसील बांधवगढ, जितेंद्र निगम डाटा इंट्री आपरेटर जनपद पंचायत करकेली की ड्युटी लगाई गई है । इसी तरह मानपुर विधानसभा 90 में न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ कक्ष क्रमांक 31 में अभ्यर्थी व्दारा भरे गये नाम निर्देशन फार्म की जांच करने के लिए गेंदलाल कोल, सहायक वर्ग-2 जिला कार्यालय, रवि वर्मा सहायक वर्ग-3 जिला कार्यालय, अभ्यर्थी व्दारा भरे गये शपथ पत्र की जांच करने हेतु संतोष सिंह सहायक वर्ग-3 जिला कार्यालय उमरिया, भूपेंद्र सिंह सहायक वर्ग-3 जिला कार्यालय उमरिया, अमानत राशि जमा कर एमपीटीसी रसीद काटने एवं कैश बुक संधारित करने हेतु शिव कुमार सिंह सहायक वर्ग-3 तहसील कार्यालय मानपुर, अमित मिश्रा सहायक वर्ग-3 तहसील मानपुर , मतदाता सूची का अवलोकन करने हेतु संदीप सिंह गहरवार सहायक वर्ग-3 कार्यालय उमरिया, सपन पाण्डेय सहायक वर्ग-3 तहसील मानपर, नाम निर्देशन पत्रों की स्कैनिंग करने तथा प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रतिदिन आयोग को भेजने हेतु प्रमोद पाण्डेय प्रोग्रामर सर्व शिक्षा अभियान, राजेश रोशन सहायक प्रबंधक ई गर्वनेंस पाली, राकेश बडकरे सहायक प्रबंधक ई गर्वनेंस मानपुर, ऐसराम पांचे डाटा इंट्री आपरेटर सर्व शिक्षा अभियान तथा भूपेंद्र गौतम डाटा इंट्री आपरेटर जनपद पंचायत मानपुर शामिल है । कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निग, सहायक रिटर्निग आफीसर विधानसभा क्षेत्र 89 एवं 90 मानपुर के निर्देशन में कार्य करना सुनिश्चित करेगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...