(उमरिया)रेत और गिट्टी के अवैध उत्खनन परिवहन पर कार्यवाही में 2 वाहन जप्त
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 29 अक्टूबर - खनिज वन एवं पुलिस दल द्वारा संयुक्त रूप से झाला स्थित उमरार नदी में खनिज रेत के अवैध उत्खनन में 1 ट्रेक्टर एमपी 54 ए 4097 मय ट्राली के जप्त किया गया । इसी क्रम में मानपुर स्थित रक्सा में सुबह की गई खनिज विभाग की कार्यवाही में 1 ट्रेक्टर एमपी 54 ए 1774 मय ट्राली के खनिज गिट्टी के अवैध परिवहन में जप्त किया गया । वाहनों के स्वामी क्रमश: कमलेंद्र प्रताप सिंह निवासी बांका चंदिया और मूलचंद पटेल निवासी कठार हैं। जिले में रेत एवं अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन पर कलेक्टर के मार्गदर्शन में खनिज, वन, राजस्व एवम पुलिस की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। जांच टीम दिवाकर चतुर्वेदी सहायक खनिज अधिकारी, धीरेंद्र शुक्ला वनरक्षक धमोखर, विजय बघेल पुलिस आरक्षक, सैनिक जीवनलाल, सैनिक सरमन लाल केवट, सैनिक बी के सिंह, पुलिस चंदिया का बल उपस्थित रहा ।
Related Articles
Comments
- No Comments...