(उमरिया)विकासखण्ड मानपुर एवं करकेली में मोब्लाईजेशन कैंप का आयोजन 17 दिसंबर से

  • 16-Dec-23 12:00 AM

उमरिया,16 दिसंबर (आरएनएस) । दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौश्ल्य योजनान्तर्गत साउथ ईटर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड मिनी रत्न कम्पनी (कोल इण्डिया फ्री सहायककम्पनी) हेतु जिले के विकासखण्ड मानपुर एवं करकेली में मोब्लाईजेशन कैंप का आयोजन ग्रामीण बीपीएल युवाओं के लिए 17 दिसंबर से किया गया है जिसमें 17 दिसंबर को जनपद मानपुर में, 18 दिसंबर को करकेली विकासखण्ड के घुलघुली तथा कोहका में 18 दिसंबर को कैंप का आयोजन किया गया है। ऽ उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु पाइय-क्रम की समाप्ति तक 18 वर्ष हो जानी चाहिए। आयु सीमा में छूट अ.जा./अ.ज.जा. हेतु 05 वर्ष तथा अ.पि.व. हेतु 03 वर्ष है। प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में एस.ई.सी.एल. के अंतर्गत आने वाले खनन प्रभावित क्षेत्र, जिला जैसे कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया,बिलासपुर, बलरामपुर रामानुगंज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, राज्य छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य के शहडोल, अनूपपुर व उमरिया। जिले के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी। प्रशिक्षण, आवास एवं भोजन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण सामग्री, आवास एवं भोजन नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। आवेदन करने की प्रक्रिया योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ दस्तावेजों की फोटो कॉपी जैसे- अंकसूची, परिचय पत्र / आधार कार्ड, भूअर्जन संबंधित दस्तावेज (यदि उपलब्ध हो तो), निवास प्रमाण-पत्रतथा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सिपेट, रायपुर को ई-मेल/ ॅींजेंचच के माध्यम से भेज सकते हैं। सिपेट बिना किसी कारण बताए किसी भी आवेदन को स्वीकार/अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के उपरात प्रशिक्षणार्थियों को देश के विभिन्न प्राइवेट प्लास्टिक्स अथवा मेन्युफेक्चरिंग इंडस्ट्रीज में रोजगार दिया जायेगा। आवेदन पत्र सिपेट, रायपुर में स्वयं जाकर भी जमा किया जा सकता है। साउथ ईटर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड मिनी रत्न कम्पनी (कोल इण्डिया फ्री सहायक कम्पनी) से जिले के विकासखण्डा मानपुर, एवं विकासखण्ड करकेली के ग्राम लहंगी,परसेल,कोहका,गहिराटोला,धनवाही,नवसेमर,घुलघुली, छुहाई के आस-पास 25 कि.मी. येरिया के युवक-युवती प्रतिभाग कर सकते है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment