(उमरिया)विधायक बांधवगढ़, पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा संपन्न
- 13-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 13 अक्टूबर। विजयादशमी पर्व के अवसर पर उमरिया पुलिस लाइन में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शस्त्र पूजन कार्यक्रम विधायक बांधव गढ़ शिव नारायण सिंह, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू की उपस्थिति में शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। विधायक बांधवगढ़ ने कहा कि शस्त्रों की पूजा हमें धर्म ,कर्म और कर्तव्यों का बोध कराती है। हमें अपने शस्त्रों की पूजा करना चाहिए और कर्तव्य एवं कर्म हमेशा करते रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री?? नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आधुनिक भारत एवं आधुनिक मध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश की पुलिस को आधुनिक हथियार, शस्त्र उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज विजयदशमी के पर्व पर हम सभी अपने शस्त्रों, वाहनों की पूजा करते हैं। इससे हमें अपने कर्मों एवं कर्तव्यों का बोध होता है। उन्होंने कहा कि शस्त्रों की पूजा करने से हमें साधना एवं कर्तव्य की अनुभूति होती है। इस अवसर पर शस्त्रों की विधि विधान से पूजा पाठ की गई। सभी अधिकारियों ने सांकेतिक रूप से हर्ष फायर कर शस्त्र पूजन कार्यक्रम पूर्ण किया। इसी के साथ उन्होने दशहरा पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया , जनप्रतिनिधि शम्भू लाल खट्टर एवं सभी डीसीपी, भी उपस्थित रहे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...