(उमरिया)विभिन्न विभागो व्दारा संचालित योजनाओ की जानकारी पर आधारित लगाये गये स्टाल
- 14-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 14 अक्टूबर- संभाग का पहला लोक कल्याण शिविर ग्राम किरनतांल मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागो व्दारा संचालित योजनाओ की जानकारी पर आधारित स्टाल लगाये गये । शिविर स्थल पर पशुपालन विभाग, आयुष विभाग, उधोग विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी , जनजातीय विभाग, जल संसाधन, राजस्व विभाग, वन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी, विधुत विभाग, लोक निर्माण, आधार पंजीयन, महिला बाल विकास, जिला शिक्षा केन्द्र, सामाजिक न्याय, मध्यप्रदेश ग्रा.आजीविका मिशन, स्वास्थय विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जनपद पंचायत, खाद्य विभाग, राजस्व विभाग, मत्स्य पालन विभाग, बैंकर्स, श्रम विभागो की प्रर्दशनी लगाई गई थी जिसका अतिथियो व्दारा अवलोकन किया गया। शिविर में स्थानीय स्कूल की छात्राओं व्दारा स्वागात गीत तथा ग्राम बिरहुलिया से आये जन जातीय लोक कलाकारो के व्दारा शैला नृत्य की प्रस्तुति दी गई शिविर मे संभाग स्तरीय अधिकारियो ने भी भाग लिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...