(उमरिया)विभिन्न शासकीय योजनाओं के बेहतर संचालन हेतु एसडीएम एवं राजस्व अधिकारी करें नियमित मानीटरिंग- कलेक्टर

  • 13-Dec-23 12:00 AM

उमरिया 13 दिसंबर । कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि राजस्व संबंधी प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए। किसानों को समय पर ऋण पुस्तिका का वितरण, किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्याओं का निराकरण, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन तथा जाति प्रमाण पत्र से संबंधित प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाए। किसानों को समय पर खसरा एवं बी-1 की नकल प्राप्त हो उन्हें राजस्व संबंधी कार्यो के लिए भटकना नही पड़े। कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम एवं राजस्व विभाग के अधिकारी नियमित रूप से अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण करें तथा उपार्जन केंद्रों, शालाओं, छात्रावासों, उचित मूल्य की दुकानों, खाद बीज वितरण केन्द्रों का निरीक्षण करें। सभी शासकीय योजनाओं का जिले में बेहतर संचालन हो । शासन की विभिन्न योजनाओं से पात्र हितग्राही लाभान्वित हों। यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कलेक्टर व्दारा अनुविभागवार एवं तहसीलवार राजस्व की गतिविधियों तथा शासकीय की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई तथा योजनाओ के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं की जानकारी भी प्राप्त की गई । बैठक में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार , नायब तहसीलदार उपस्थित रहे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment