(उमरिया)विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सेमिनार आयोजित
- 11-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-डॉ. व्ही.एस.चंदेल ने परीक्षण कर किया उपचारउमरिया 11 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,मप्र द्वारा संचालित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आज उमरिया में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में मानसिक समस्या ग्रस्त लोगों के मानवाधिकारों पर सेमिनार आयोजित किया गया।ज्ञात हो कि सारी दुनिया हर साल 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाती है जिसके लिए हर साल एक थीम निर्धारित की जाती है। इस साल की थीम मानासिक स्वास्थ्य- एक सार्वभौमिक मानव अधिकार है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के मेहरा के निर्देशन व सिविल सर्जन डॉ के सी सोनी की निगरानी में आज आयोजित सेमिनार में मानसिक समस्याओं, नशा संबंधी समस्याओं और तनाव व आत्महत्या जैसी समस्याओं पर जानकारी दी गई। इसके साथ साथ मानसिक समस्याग्रस्त लोगों के मानवाधिकारों के विषय में लोगों को जागरूक किया गया।जि़ला मानसिक स्वास्थ्य इकाई (मनकक्ष) ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस अवसर पर टेली-मानस कार्यक्रम के अंतर्गत जारी मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नम्बरों (14416 और 1800-89-14416) को प्रचारित करते हुए एवम मनकक्ष में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी देने के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य संबंधी आईईसी सामग्री वितरित की गई। *कार्यक्रम के दौरान मानसिक रोग विशेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी डॉ. व्ही. एस. चंदेल के द्वारा 124 लोगों की स्क्रीनिंग की गई ततपशचात आवश्यकता अनुसार 23 लोगों को उपचार दिया गया*। इस दौरान डॉ संदीप सिंह, डॉ रुहेला उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...