(उमरिया)शहर सुंदर , स्वच्छ और कचरा मुक्त बने, लिया संकल्प
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
कलेक्टर, अपर कलेक्टर सहित बैंकर्स कर्मचारियों ने नगर में झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेशउमरिया 1 अक्टूबर । स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा, राष्ट्रीय अभियान के तहत जिला मुख्यालय के रानी दुर्गावती चौक में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर शहर को स्वच्छ, सुंदर, कचरा मुक्त, स्वस्थ शहर बनाने का संकल्प लिया गया । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने नगरवासियों से कचरा चार भागो मे गीला, सूखा, सेनेटरी तथा घरेलू हानिकारक अलग अलग निर्धारित डस्टबिन मे पृथक पृथक कचरा कलेक्शणन , मांगने वाली गाडी को देने की अपील की । आपने कहा कि नगरवासी भी स्वच्छता अभियान से जुडे तभी हम नगर की गलियो, चौराहों को साफ सुथरा रख पाएगे। आपने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती एवं स्वच्छ भारत मिशन की 10 वीं वर्षगांठ पर स्वच्छता के दृष्टिकोण को शासकीय एवं सामुदायिक प्रयासों से जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा 17 सितंबर से प्रारंभ किया गया, जो 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर समारोह के साथ सम्पन्न होगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान में जन-भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये जन-प्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, आम नागरिकों ने एकजुटता दिखाई। अभियान में ऐसे स्थान जहां कूड़े-कचरे का ढेर था, उन स्थानों का चिन्हांकन कर स्वच्छ स्थानों में परिवर्तित किया गया।स्वच्छता कार्यक्रम में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सेवकराम सोनवानी, आरसेटी के डायरेक्टर तरूण सिंह, मुख्यि नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...