(उमरिया)संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर के लिए अधिकारियो, कर्मचारियों की लगाई गई डियुटी
- 13-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 13 अक्टूबर । जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत किरनतालकला में 14 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर का आयोजन कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमन शुक्ला की उपस्थिति में किया गया है ।कलेक्?टर धरणेन्?द्र कुमार जैन ने कार्यक्रम हेतु अधिकारियों कर्मचारियों की डियुटी लगाई है । कलेक्?टर ने कहा कि जन कल्?याण शिविर में अधिकारियो कर्मचारियो के साथ विकासखण्?ड करकेली के समस्?त जन शिक्षक उपस्थित रहेंगे। बीएसी जनपद शिक्षा केन्?द्र करकेली जन कल्?याणकारी शिविर अंतर्गत प्राप्?त आवेदनों का संकलन एवं रजिस्?ट्रेशन का कार्य करकेली विकासखण्?ड के एम आई एस कोआर्डिनेटर एवं आपरेटर के साथ संपादित कराएगे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...