(उमरिया)सामान्यक प्रेक्षक के लिए डिस्ट्रिक मैनेजमेंट प्लान तैयार करने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त्
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 27 अक्टूैबर – भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्यथ निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन हेतु सामान्यन प्रेक्षक के लिए डिस्ट्रिक इलेक्शकन मैनेजमेंट प्लारन तैयार करने हेतु कलेक्टोर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देरश कुमार वैद्य ने नोडल अधिकारी एवं कार्यालय कार्य हेतु कर्मचारियों की ड्युटी लगाई है । विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ के लिए संजीव शर्मा सहा प्राध्या पक , शिशिर शर्मा सहायक प्राध्याबपक, प्रशांत विश्वरकर्मा डाटा इंन्री ् आपरेटर, संतोश केवट भृत्ये तथा 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अनिरूध्दव प्रजापति प्रभारी , सकील मंसूरी प्रयोगशाला, गोविंद सिंह मरावी डाटा इंट्री आपरेटर तथा राजेश बर्मन भृत्यि शामिल है । नोडल अधिकारियो को निर्देशित किया है कि प्रेक्षक के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रेक्षक के लायजनिंग आफीसर से संपर्क कर विधानसभावार डिस्ट्रिक मैनेजमेंट प्लाकन एवं अन्यआ आवश्यंक जानकारी तैयार कर प्रेक्षक को उपलब्धत कराएगे साथ ही प्रेक्षक के प्रवास के दौरान आवश्यकक सहयोग करेगे । समस्त् कर्मचारी आवंटित विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक का कार्यालयीन कार्य करना सुनिश्चित करेगे ।
Related Articles
Comments
- No Comments...