(उमरिया)सायबर सेल की मदद से मिला राकेश शर्मा का गुमा मोबाइल

  • 01-Oct-24 12:00 AM

उमरिया 1 अक्टूबर। कोतवाली थाना अंतर्गत आवेदक राकेश शर्मा द्वारा विगत 13 अगस्त 2024 को सायबर सेल उमरिया में इस आशय की शिकायत दर्ज कराई थी कि तिंरगा यात्रा के दौरान शहर में उनका फोन कीमती 37000 रूपये का कही खो गया जिसके फोन कवर में कुछ जरूरी बिल भी रखे हुये है साथ ही मोबाइल फोन में आवश्यक डाटा भी सुरक्षित था । सायबर सेल द्वारा आवेदक राकेश शर्मा की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये उनके फोन की पता तलाश शुरू की गई जो सायबर सेल के प्रयास एवं थाना नौरोजाबाद की मदद से 30 सितंबर 2024 को आवेदक का फोन खोजने में सफलता हाथ लगी । प्रकरण में आवेदक की अनुरोध अनुरूप उचित कार्यवाही की गई हैा राकेश शर्मा द्वारा उमरिया पुलिस के प्रति अपना आभार प्रकट किया गया है ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment