(उमरिया)स्वच्छता ही सेवा के तहत जिले भर में चलाया गया साफ सफाई अभियान
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 1 अक्टूतबर - भारत सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाडे का आयोजन 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य आम जन मे साफ सफाई के प्रति जागरूकता लाना तथा बीमारी से मुक्ति दिलाना है। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 1 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे 1 तारीख 1 घण्टा 1 स्थान स्वच्छता के लिये समर्पित कार्यक्रम नियत जगह पर सफाई का अभियान चलाया गया। इस अवसर पर तहसील कार्यालय नौरोजाबाद, ग्राम पंचायत सिलौड़ी, ग्राम मेढ़की, स्वा सहायता समूह की दीदीयों व्दोरा ग्राम पंचायत उजान में, ग्राम बाजाकुण्ड, चंदिया में स्वास्थ्य विभाग व्दारा मां चंडिका धाम परिसर में, एलडीएम के नेतृत्व में सागेश्वर धाम मंदिर उमरिया में, ग्राम पंचायत धतूरा, ग्राम पंचायत पतेरई, पीडब्यूडी कार्यालय में , नगर पालिका पाली अंतर्गत सगरा तालाब, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, शास0 हाई स्कूल कल्दा जनपद पंचायत करकेली, ग्राम पंचायत कल्दा, नगर परिषद मानपुर, केव्हीके आफिस कैंपस ग्राम डबरौहा, कार्यालय वन परिक्षेत्राधिकारी नौरोजाबाद, कार्यालय वन परिक्षेत्र अधिकारी घुनघुटी मुख्यालय चंदनिया में साफ सफाई अभियान संचालित किया गया एवं आस पास के वातावरण को साफ सुथरा रखने का संकल्प भी लिया गया।सागेश्वकर धाम मंदिर में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एलडीएम तरूण सिंह, बैंकों के शाखा प्रबंधक समीर सिन्हा ग्रामीण बैंक से आई डी सिंह ,सेंट्रल बैंक से सुब्रत सिंह ईसाफ बैंक से सूर्यप्रकाश शुक्ला एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र से ठाकुर, पाली नगर पंचायत में एस बी आई से विकास सिन्हा ने साफ सफाई की ।
Related Articles
Comments
- No Comments...