(उमरिया)स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अंतर्गत की गई साफ-सफाई
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
उमारिया 2 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अंतर्गत गाँधी जयंती के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 7 गाँधी चौक से स्वच्छता अभियान संचालन किया गया। इस दौरान नागरिकों द्वारा सार्वजनिक स्थल की सफाई, स्वच्छता का सन्देश देकर महात्मां गाँधी जी को स्वछांजलि अर्पित की गयीइस अवसर पर पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, पार्षद सविता सोंधिया, पार्षद अशोक गौटिया, पार्षद नसीर अंसारी, पार्षद राजू कोल, पार्षद इंजी.दीपक सोनी, पार्षद संजय पाण्डेय, पार्षद अवधेश राय, पूर्व पार्षद गौरी शंकर द्वारा पुष्प अर्पित कर नमन किया गया 7 इसके साथ ही नपा अध्यक्ष श्रीमती सिंह द्वारा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने, खुले में कचरा न डालने, स्वच्छता को अपनी आदत बनाने की शपथ दिलाई गयी 7 सार्वजानिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत अध्यक्ष द्वारा गाँधी जी की प्रतिमा के चारो तरफ सफाई कर किया गया जिसके पश्चात अध्यक्ष. पार्षद , अधिकारी नागरिकों द्वारा काली मंदिर तक सफाई झाड़ू लगा कर स्वच्छता सभी का कर्तव्य है इसमें किसी को शर्म नहीं करनी चाहिए का सन्देश दिया 7
Related Articles
Comments
- No Comments...