(उमरिया)हत्या के आरोपियों को उमरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
उमरिया 20 अक्टूबर । कोतवाली थाना अंतर्गत फरियादिया राखी कचेर निवासी जेल बिल्डिंग के पीछे उमरिया द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है मेरे पति द्वारा मुझसे लड़ाई-झगड़ा होने के कारण करीब 4 वर्ष से अपने पति महेन्द्र कचेर से अलग रह रही हूं । इसी दौरान रिक्की सिंह से मेरी जान पहचान हुई जिसके साथ मैं वर्तमान में शादी करके रह रही हूं । रिक्की सिंह गौंड के साथ रहने के कारण इस बात से नाखुश होकर मेरे भाई राजू एवं कान्हा कचेर रंजिश रखते थे । दिनांक 16 अक्टूबर 2024 की शाम इसी बात को लेकर मेरे दोनो भाई घर आये और तोडफोड करने लगे तभी रिक्की सिंह घर वापिस आये तब उनके साथ गाली गुप्तार कर मारपीट करने लगे और अपने पास रखे टंगिया से हमला कर प्राणघातक चोटे पहुंचाये उसके बाद घटनास्थल से भाग गये । उसके पश्चात 100 डायल पर मेरे द्वारा कॉल कर घायल रिक्की सिंह गौंड को इलाज हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया । फरियादिया कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 515/24 धारा 296,109(1),3(5) बीएनएस एवं 3(2)(व्हीट) एससी एसटी एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले में आहत की मृत्यु कारित होने पर धारा 103 (1) बी एन एस का इजाफा किया गया ।मामले की गंभीर प्रकृति को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू , अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया , अनु. अधि. पुलिस उमरिया द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली से पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते पूरी रात आरोपी के छिपे होने के संभावित सभी स्थानो पर रेड कार्यवाही की गई परंतु आरोपियों का पता नही चल सका । पुलिस टीम द्वारा प्रयास जारी रखे गये जिससे आरोपियों के ग्राम चन्नौड़ी जिला शहडोल में जंगल में छिपे होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संभावित स्थान पर रवाना होकर घेराबंदी कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन एवं मॉनिटरिंग में पुलिस टीम द्वारा 2 दिनो तक लगातार किये गये प्रयासो के परिणामस्वरूप दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने में उमरिया पुलिस को सफलता हाथ लगी ।आरोपियों के नाम राजू कचेर उम्र 39 साल निवासी वार्ड नंबर 04 फजिलगंज उमरिया , कान्हा कचेर उम्र 18 साल निवासी वार्ड नंबर 4 फजिलगंज उमरिया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उनि बालेन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक आरएस मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक सुभाष यादव, सउनि देवेंद्र प्रजापति, सउनि बाबूलाल सिंह, प्रधान आरक्षक प्रकाश पटेल, आरक्षक सुनील सिंह, आरक्षक भूपेंद्र सिंह एवं सायबर सेल से संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...