(उमरिया) नरवार ग्राम ने ठाना है, सौ प्रतिशत मतदान कराना है

  • 27-Oct-23 12:00 AM

नरवार ग्राम के मतदाताओं की उपस्थिति उनकी लोकतंत्र के प्रति अटूट आस्था की प्रतीक है - जिला निर्वाचन अधिकारीआप सबके सहयोग से, होंगे कामयाब पूरा है विश्वास - सी ई ओ जिला पंचायतउमरिया 27 अक्टूबर (आरएनएस)। नरवार ग्राम में महिलाओं की उपस्थिति उनकी जागरूकता तथा लोकतंत्र के प्रति गहरी आस्था का प्रतीक है, नरवार ग्राम के लोगों ने ठाना है, सौ प्रतिशत मतदान कराना है, उनका यह संकल्प अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर तक बनाने में सफल होगा, यह विचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुध्देश कुमार वैद्य ने उमरिया शहडोल की सीमा पर स्थित नरवार ग्राम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये, इसके पूर्व गाँव के लोगों ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया, इस अवसर पर एस डी एम पाली टी आर नाग, सी ई ओ पाली राजेन्द्र त्रिपाठी, नोडल अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, उप संचालक पशु सेवाएं, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग, उपस्थित रहे।स्वीप की नोडल अधिकारी तथा सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, देश के मतदाताओं की मतदान के माध्यम से सहभागिता इसे और अधिक चार चांद लगाते हैं, गांव के मतदाताओं की जागरूकता विशेष कर महिलाओं की सक्रियता प्रेरणा दायक रही है।कलेक्टर ने गांव के वरिष्ठ महिला मतदाता राजवती सिंह, कलावती सिंह तथा धर्मराज सिंह तथा ग्राम पंचायत सरपंच सुशीला बैगा का माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम में महिलाओं की खेल गतिविधियों, एन आर एल एम की दीदियों ने नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता गीत की प्रस्तुति दी, जन अभियान की टीम ने मतदाता जागरूकता गीत तथा स्वागत गीत तथा स्कूली छात्रों ने स्वागत गीत एवं शैला नत्य की प्रस्तुति दी, लोक कलाकार मनोज रैदास ने मतदाता जागरूकता गीत की प्रस्तुति दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment