(ऋषिकेश)अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया

  • 01-Oct-24 12:00 AM

ऋषिकेश,01 अक्टूबर (आरएनएस)। वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने मंगलवारी को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया। इस दौरान 80 वर्ष पार करने वाले बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित एलबी होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस के निर्देशक डॉ. महावीर सिंह रावत ने 80 वर्ष के ऊपर के बुजुर्गों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान हमारी भारतीय संस्कृति एवम संस्कारों का प्रतीक हैं। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर हैं। सम्मानित होने वालों में मोहन लाल गोयल, शैलेन्द्र जैन, विद्या सागर बत्रा, पीडी अग्रवाल, सुशील गौड़, जेपी नौटियाल, देवेंद्र दत्त सकलानी आदि शामिल रहे। संगठन में उत्कृष्ट कार्य एवं बुजुर्गों की सेवा के लिए रमेश चंद्र जैन, हर चरण सिंह, कुमारी राधिका व रिद्धि को भी सम्मानित किया गया। मौके पर सूरज गुलहाटी, डॉ. हरीश ढींगरा, डॉ. एसडी उनियाल, दीप शर्मा, केएस राणा, आईडी जोशी, सतेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र सिंह चौहान, रोटरी क्लब देवास की अध्यक्ष रितु जैन, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की अध्यक्ष नूतन अग्रवाल, संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन, महासचिव एसपी अग्रवाल, डॉ. एमसी त्रिवेदी, अशोक रस्तोगी, प्रदीप कुमार जैन, नरेन्द्र दीक्षित, मदन वालिया, सत्य प्रकाश गुप्ता, नरेंद्र चौहान, दिनेश मुद्गल, अशोक शर्मा, अरविन्द जैन, नरेश गर्ग, चन्दन सिंह पंवार, चन्द्र पाल सिंह, श्याम सिंह, प्रेम सिंह सैनी आदि उपस्थित रहे।बुजुर्गों के आंखों की जांच कीपरमार्थ निकेतन में विश्व वृद्धजन दिवस पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक बुजुर्गों के आंखों की जांच कर उन्हें निशुल्क चश्मे व दवाईयां वितरित की गई। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की धरोहर हैं और उनकी देखभाल हमारी जिम्मेदारी है। इस शिविर का उद्देश्य उनकी आंखों की देखभाल करना और उन्हें बेहतर दृष्टि प्रदान करने के साथ वृद्धजनों के स्वास्थ्य के प्रति समाज को जागरूक करना भी है। मौके पर अक्षय, कंचन घनसोला, जेबी बहल, प्रेमराज, करूणा, जिमी, वर्षा आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment