(ऋषिकेश)असहाय मरीजों की देखरेख करने पर विद्या खंडूरी का सम्मान

  • 04-Oct-23 12:00 AM

ऋषिकेश,04 अक्टूबर (आरएनएस)। नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने समाजसेवी विद्या खंडूरी को सम्मानित किया। विद्या खंडूरी को असहाय मरीजों की देख रेख करने पर सम्मानित किया गया। बुधवार को नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने घाट रोड स्थित कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में समाजसेवी विद्या खंडूरी को नवाजा गया। ट्रस्ट संस्थापक नीरजा गोयल ने कहा कि विद्या खंडूरी सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों की सहायता करती हैं। जो असहाय लोग गंभीर बीमारी से पीडि़त होते हैं, उनके इलाज में सहयोग और योगदान देती हैं। कुछ दिन पहले अस्पताल के समक्ष एक व्यक्ति लावारिस अवस्था में पड़ा था। इसे विद्या खंडूरी द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया और देखरेख की गई। उनकी मानवता व समाजसेवा को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया है। मौके पर सह संस्थापक नुपुर गोयल, शिखा पाल, प्रेम प्यारी आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment