(ऋषिकेश)ऋषिकेश तहसील में वादों की 300 फाइलें लंबित
- 06-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ऋषिकेश,06 अक्टूबर (आरएनएस)। ऋषिकेश तहसीलदार और उपजिलाधिकारी के आईडीपीएल मामले में व्यस्त होने से ऋषिकेश तहसील में जन हित से जुड़े कार्य बाधित हो रहे हैं। रोजाना फरियादी सुनवाई के लिए तहसील पहुंचते हैं, लेकिन बिन सुनवाई के ही वे घर लौट आते हैं। जमीनी वादों से जुड़ी 300 फाइलें अभी तक सुनवाई के लिए लंबित हैं। जिससे लोग परेशान है। बीते लगभग एक माह से एसडीएम ऋषिकेश व तहसीलदार आईडीपीएल मामले में व्यस्त चल रहे हैं। जिसके चलते ऋषिकेश तहसील में जनहित से जुड़े कार्य बाधित हो रहे हैं। वहीं नायब तहसीलदार के न होने से भी भूमि राजस्व, ज़मीन के संग्रहण, और सरकार को देय राशि के संग्रह के कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। जमीन से जुड़े वादों की 300 फाइलें अभी तक लंबित है। नायब तहसीलदार न होने से तहसीलदार पर ही अतिरिक्त कार्य है। लेकिन वे भी इन दिनों आईडीपीएल खाली कराने के मामले में व्यस्त चल रहे हैं। जिससे ऋषिकेश तहसील की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। श्यामपुर आये आये फरियादी किशोर सिंह का कहना है कि उनकी भूमि संबंधी फाइन बीते एक माह से तहसील में लंबित चल रही है। वह हर तारीख में तहसील आते है। ऋषिकेश तहसील के रजिस्ट्रार कानून-गो गंगा प्रसाद उनियाल के मुताबिक, रोजाना के काम तो तहसीलदार ऋषिकेश के निर्देशन में ठीक से चल रहे हैं, लेकिन नायब तहसीलदार के अभाव के कारण भूमि से संबंधित 300 फाइलों की सुनवाई लंबित है। जिससे लोगों को दिक्कत आ रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...