(ऋषिकेश)ऋषिकेश में पितृ अमावस्या पर गंगा घाटों पर किया तर्पण

  • 14-Oct-23 12:00 AM

ऋषिकेश,14 अक्टूबर (आरएनएस)। शनिवार को पितृ अमावस्या पर ऋषिकेश के गंगा घाटों में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दूरदराज और कई राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने स्नान, तर्पण और पिंडदान किया। यह सिलसिला सुबह से शाम शाम तक चलता रहा। शनिवार को पितृपक्ष की अमावस्या पर तीर्थनगरी के तमाम गंगा घाटों में भारी भीड़ रही। गंगा में स्नान के लिए श्रद्धालु शनिवार तड़के तीन तीन बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। त्रिवेणी घाट, साईं घाट, नाव घाट, दयानंद घाट, शत्रुघ्न घाट, रामझुला घाट, लक्ष्मणझूला घाट, सीता घाट आदि जगहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। ऋषिकेश में दिल्ली, एनसीआर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर आदि के साथ ही हरियाणा और राजस्थान से श्रद्धालु पहुंचे। इसके अलावा स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी गंगा स्नान किया। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पूजन और विधिविधान के साथ अपने पितरों का तर्पण किया। साथ ही घाट पर मौजूद पंडित-पुरोहितों से संस्कार भी कराए। मायाकुंड स्थित काले हनुमान मंदिर के महंत जनक किशोर दासी ने बताया कि पितृ अमावस्या पर पानी में तिल मिलाकर नहाने और पीपल में कच्चा दूध चढ़ाने से पितर प्रसन्न होते हैं। इस दिन श्राद्ध, तर्पण, पूजा पाठ और दान की परंपरा है। पितृ अमावस्या के दिन उन लोगों का श्राद्ध किया जाता है। जिनके परिजनों को पितरों की देहांत तिथि ज्ञात नहीं होती है, अथवा भूल चुके हैं। इस दिन श्राद्ध करने से भोजन पितरों को स्वत: मिल जाता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment