(ऋषिकेश)एनडीएस बना फुटबॉल चैंपियन

  • 03-Oct-23 12:00 AM

ऋषिकेश,03 अक्टूबर (आरएनएस)। निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय सीबीएसई सहोदय परिसर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता में अंडर 15 और अंडर 18 वर्ग में एनडीएस की टीम चैंपियन बनी। मंगलवार को निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला फाइनल मुकाबला अंडर 15 वर्ग में एनडीएस एवं रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। इसमें एनडीएस ने रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल को 4-1 से हराया। वहीं दूसरा फाइनल मुकाबला अंडर 18 वर्ग में एनडीएस और द होराइजन स्कूल के बीच हुआ। इसमें एनडीएस ने 3-1 से जीत दर्ज की। अंडर 15 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ऋषभ नेगी एव सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर अक्षत राजभर रहे। वहीं अंडर 18 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आलेख रावत और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर आशुतोष रावत रहे। समापन अवसर पर राष्ट्रीय स्तर एवं ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी लेवल के फुटबाल प्लेयर रहे डा. एससी नेगी ने विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कृत किया। विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज और व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज ने विजेता टीमों को बधाई और आशीर्वाद दिया।मौके पर चैयरमैन डॉ. एसएन सूरी, रेनू सूरी, प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी, फुटहिल्स स्कूल की प्रधानाचार्या अनिता रतूड़ी, स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि कवि सुंदरियाल, अमन शर्मा, सीनियर कॉर्डिनेटर मुकुल तायल, शम्मी पैन्यूली, रमनदीप, अमन, संदीप चौधरी, खेल प्रशिक्षक विनोद कुमार, निर्मला रावत, गौरव त्रिपाठी, अक्षय कुमार आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment