(ऋषिकेश)एमडीडीए अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की

  • 06-Oct-23 12:00 AM

ऋषिकेश,06 अक्टूबर (आरएनएस)। देवभूमि रक्षा मंच ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। वे देहरादून के एक फ्लैट में अवैध रूप से मस्जिद और मदरसा चलाए जाने से नाराज हैं। उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों पर इसके संरक्षण का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार से मामले में संलिप्त अधिकारियों के निलंबन की मांग की।शुक्रवार को देवभूमि रक्षा मंच के सदस्यों ने हरिद्वार मार्ग स्थित पुरानी चुंगी में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मंच सदस्यों ने कहा कि एमडीडीए देहरादून के ईडब्ल्यूएस फ्लैट में मस्जिद व मदरसा को संरक्षण दिया जा रहा है। जिसके लिए एमडीडीए के अधिकारी जिम्मेदार हैं। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा इन अधिकारियों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बीती 31 जुलाई को सीएम आवास घेराव, पुतला दहन सहित अन्य प्रदर्शन किए गए। लेकिन अभी इस मामले में अधिकारियों का निलंबन नहीं हुआ है और न ही इस मामले की जांच की गई है। मौके पर सत्यवीर तोमर, नीरज सहरावत, मानू जाटव, सोनू, शिवम चौधरी, अमन तोमर, अर्जुन राजभर, गोविंद चौहान, सोनू वर्मा, राहुल शर्मा, जगदीश जाटव, सनोज ठाकुर, आकश दीप, रवि शर्मा, विनोद विश्नोई, मनोज बिजल्वाण, सतनाम सिंह, अकुंश शर्मा, धर्मपाल कश्यप, लालू राजभर, गरीब प्रसाद, दीपक कुमार, विजय सिंह, संजय सिंह, सीताराम आदि शामिल रहे।मदरसों की मान्यता को ये है नियम: मदरसा बोर्ड के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद यामीन के मुताबिक मदरसे को मान्यता के लिए बिल्डिंग का नक्शे, कम से कम छह कमरे, सोसायटी पंजीकरण, तीन साल तक परीक्षा देने वाले बच्चों की लिस्ट, मदरसा बोर्ड की डिग्री वाले कम से कम तीन क्वालिफाइड शिक्षक, छात्र संख्या कम से कम पचास, शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, फर्नीचर, लाइब्रेरी की व्यवस्था, पांच हजार रुपये तक की एफडी होनी चाहिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment