(ऋषिकेश)कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान

  • 05-Feb-25 12:00 AM

ऋषिकेश,05 फरवरी (आरएनएस)। ऋषिकेश महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रेलवे मार्ग स्थित कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की, जिसमें कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षदों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित किए जाने वाले पार्षदों में नवनिर्वाचित पार्षद देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पंवार, एडवोकेट अभिनव मलिक, वीरपाल, सरोजिनी थपलियाल, मेघना जाटव तथा समर्थित पार्षद हर्षवर्धन रावत, सुनीता भारद्वाज शामिल रहे। ऋषिकेश महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तमाम क्षेत्रों में अपने स्तर पर बेहतर कार्य किया है। मेयर प्रत्याशी रहे दीपक प्रताप जाटव ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी नवनिर्वाचित पार्षद और पार्षद प्रत्याशी संगठन को मजबूत करने में अपना अहम योगदान करें। कांग्रेस पार्टी एक विचार धारा है, जिसे मिलकर सब आगे बढ़ाएंगे। हम सभी जमीनी स्तर से जुड़कर लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोडऩे का काम करेंगे। ताकि आने वाले पंचायत और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजयी हों। इस मौके पर कांग्रेस नेता विजय सारस्वत, जयेंद्र रमोला, दीप शर्मा, विनय सारस्वत, शैलेंद्र बिष्ट, भगवती सेमवाल, राकेश अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, मनीष शर्मा, मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, चंदन सिंह पंवार, प्यारेलाल जुगरण, रवि जैन, मनोज गोसाई, ऋषि सिंगल, मदन शर्मा, राजेंद्र कोठारी, सिंह राज पोसवाल, मधु मिश्रा, राहुल शर्मा, लाजवंती भंडारी, पुष्पा मिश्रा, बृज बहुगुणा, सुमित चौधरी, अमित पाल, भूपेंद्र राणा, राजेंद्र गैरोला, अक्षय मित्तल, कमल बनर्जी, गौरव यादव, रामकुमार भरतालिया, गजेंद्र शाही, राजेश शर्मा, जगजीत सिंह, राजू गुप्ता, अमित जाटव, सूरज भट्ट, मनीष जाटव, अमित कुमार, आदित्य झा आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment