(ऋषिकेश)कांस्य पदक विजेता साहिल का सम्मान

  • 05-Feb-25 12:00 AM

ऋषिकेश,05 फरवरी (आरएनएस)। उत्तराखंड हो रहे राष्ट्रीय खेलों में वुशु प्रतियोगिता में भानियावाला आर्यनगर के साहिल कुरेशी द्वारा कांस्य पदक जीतने पर बुधवार को नवनिर्वाचित डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और क्षेत्रवासियों ने साहिल को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि साहिल ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत हुई वुशु प्रतियोगिता की ओपन वेट कैटेगरी 90 प्लस में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाडिय़ों की कमी नहीं है, लेकिन उनको उचित मंच प्रदान करने की आवश्यकता है। कहां कि खेल मैदान के लिए नगर पालिका स्तर पर जगह तलाशी जाएगी, जिससे खिलाडिय़ों को किसी भी प्रकार की समस्याओं से दो-चार ना होना पड़े। सभासद ईश्वर रौथान ने कहा कि खेल मैदान बनने से सर्वाधिक फायदा ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे युवाओं का होगा और वह क्षेत्र के लिए पदक जीतने में सफल होंगे। खिलाड़ी साहिल कुरैशी ने कहा कि वह पहले भी पावरलिफ्टिंग मे भी कई पदक जीत चुके हैं। उनके पिता शफीक अहमद प्रदेश के जाने-माने रेसलर थे। सम्मान करने वालों में सभासद सुरेश सैनी, सभासद अरुण सोलंकी, अनुज जोशी, नितिन बर्थवाल, शबनम कुरेशी, फरीन, रीता नेगी, फरीदा खातून, अमन, राहुल, दिलशाद, इंद्र, इस्माइल, सरदार तेजिंदर सिंह, युसूफ आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment