(ऋषिकेश)कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं: मीनू

  • 05-Oct-23 12:00 AM

ऋषिकेश,05 अक्टूबर (आरएनएस)। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के उपलक्ष्य में कैंसर के प्रति वृद्ध लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश में पब्लिक लेक्चर आयोजित किया गया। मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग, वृद्ध कैंसर चिकित्सा क्लीनिक और वृद्ध काय चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कहा गया कि कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है। समय रहते इसका इलाज शुरू कर दिए जाने से इसको नियंत्रित किया जा सकता है। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने बताया कि मेडिकल साइंस की विकसित होती तकनीकों से अब कैंसर का उपचार संभव है। कैंसर से डरने के बजाय इसके प्रति जागरूक रहकर हम इसे हरा सकते हैं। डीन एकेडमिक प्रोफेसर जया चतुर्वेदी ने कैंसर के इलाज में समय की महत्ता बताई और कहा कि बीमारी बढऩे से पहले उसकी समय रहते उचित जांच और इलाज कराना बेहद जरूरी है। विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपक सुन्दरियाल ने बताया कि एम्स में वृद्धजनों के लिए विशेष तौर से कैंसर क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान कैंसर से लड़ाई जीत चुके कुछ लोगों को सम्मानित भी किया गया। जानकारी दी गई कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए 15 वर्ष से कम उम्र की किशोरियों को एचपीवी का टीका लगाना चाहिए। कार्यक्रम को जेरियाट्रिक मेडिसिन विभाग की डॉ. मोनिका पठानिया, एसआर डॉ. मृदुल, जेआर डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. नीतू ने भी संबोधित किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment